ये जानकर अच्छा लगा कि तुम मुझे जानती हो,
मेरा नाम, मेरी शक्ल भीड़ से भी पहेचानती हो।
तुम ऊंचे society, class से आती हो मगर फिर भी,
अंग्रेजी में हुर, परी कहलाती हो मगर फिर भी,
ये जानकर अच्छा लगा कि तुम मुझे जानती हो,
मेरा नाम, मेरी शक्ल भीड़ से भी पहेचानती हो।
Branded चीजें ना पहनने वाले हैं हम मगर फिर भी
Laptop ना होने से CC में वक़्त बिताने वाले हैं हम मगर फिर भी
अंग्रेज़ी फटाफट ना बोलनेवाले हैं हम मगर फिर भी
अपना दिल तपाक से नहीं खोलते हम मगर फिर भी
ये जानकर अच्छा लगा कि तुम मुझे जानती हो,
मेरा नाम, मेरी शक्ल भीड़ से भी पहेचानती हो।
No comments:
Post a Comment