Sunday, 29 July 2018

कैसे बताऊं...

तु मेरे सामने बैठा रहता हैं
और मेरी नजरें तुझे निहार रही होती हैं
तेरे चेहरे का shape मुझे बहोत प्यारा लगता है
तेरी छोटी सी, प्यारी सी आंखें जब सारी दुनिया को देखते हुए मुझपर से गुजरती हैं
तो मुझे कोई ख़ास होने का एहसास होता है
कभी सोचती हूं की तुम्हें बतादूं
की मैं तुम्हें कितना प्यार करती हूं
मगर बता नहीं पाती
कहीं तुम कुछ ग़लत समझकर बात करना ना छोड़ दो
इस बात से डरती हूं
तु मेरे सामने बैठा रहता हैं
और मैं उन पलों में सारी जिंदगी जी लेती हूं
कैसे बताऊं के मैं तुम्हें चाहती हूं
कैसे बताऊं कि मै तुम्हें प्यार करती हूं
कैसे बताऊं...

No comments:

Post a Comment