ये माना के प्यार हुआ नहीं है हमें,
मगर प्यार होने में वक्त ही कितना लगता है
एक बार हमें देख लो, जैसे कोई जाम थाम रही हो,
फिर चाहे मोड़ देना नजरें, जैसे कुछ हुआ ही न हो,
ईतना करने में वक्त ही कितना लगता है
कभी अपनी जुल्फों को खोल देना,
और महकने देना हवाओं को
अगर कोई महसूस कर ले,
तो वो दीवाना हो जाए आप के प्यार में,
दीवाना होने में वक्त ही कितना लगता है
Bahot khub mere bhai. Kamal ekdam. I am so happy to see you like this.
ReplyDeleteThank you...
Delete