हमेशा देर कर देता हूं मैं,
सुबह जल्दी से उठना हो,
ब्रेकफास्ट करने जाना हो,
लगाकर ब्रेड को बटर,
जल्दी टोस्ट बनाना हो,
हमेशा देर कर देता हूं मैं।
जाकर क्लास में जल्दी,
अटेंडेंस लगाना हो,
असाइनमेंट करके आना हो,
प्रिंट आउट लेके आना हो,
हमेशा देर कर देता हूं मैं।
हो श्याम को पहेचान किसी हुस्न वाले से,
साथ उसके वक़्त थोडा सा बिताना हो,
कभी इजहार करना हो, कोई इकरार करना हो,
हमेशा देर कर देता हूं मैं।
(मुनीर नियाज़ी के कलाम से मुतासिर)
No comments:
Post a Comment