Friday, 28 December 2018

तुझे देख रहे थे...

हसीं लम्हों की बात हो रही थी,
और हम तुझे देख रहे थे।
हुस्न ओ इश्क की बात हो रही थी,
और हम तुझे देख रहे थे।।

यूं तो महेफिल च नाचनेवाले थे बहोत
और हम तुझे देख रहे थे।
मिल जाता हमें मिलने को साथी कोई,
मगर हम बस तुझे देख रहे थे।।

No comments:

Post a Comment