यार, तुम्हें ऐसा क्यू लगता है
वो देख के मुस्कुराई तो तुझे प्यार ही करती होगी
तेरे ब्रैंडेड इंटीरियर पे वो जरूर मरती होगी
यार तुझे ऐसा क्यू लगता है
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है के
DH मैं बैठ के अकेले breakfast कर रही है
तो वो दुःखी है
कभी घर की यादो को आसुओं से हल्का कर रही है
तो वो दुःखी है
कभी friend के कंधे पे सर रख कर सुकून की साँसे ले रही है
तो वो दुःखी है
बस एक तुम ही हो जिसके साथ वो सुखी रह सकती है
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है के
उसने पुरे कपडे पहने है तो वो दुनियादारी नहीं समझती,
डरी, सहमी हैं, उसे कुछ पता नहीं होगा
उसने अगर छोटे कपडे पहने है तो वो बहोत बोल्ड है
बहोत advance है, उसे हमेशा सेक्स करने का मन होता होगा,
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है के
किसी के साथ वो हसके बात कर रही है
Breakfast dinner साथ कर रही है
तो उसका कुछ चक्कर चल रहा है, जो बुरा है
(तुम्हारे साथ चलता तो अच्छा होता)
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है के
दिल सिर्फ तुम्हारे पास है, उसके पास है ही नहीं
उसका दिल किसी पे आ ही नहीं सकता, ये अच्छी हरकत ही नहीं
वो किसी को I Love You नहीं कह सकती, इसकी इजाज़त ही नहीं
यार तुम्हें ऐसा क्यू लगता है
मेरे यार, मेरी एक बात मान
अपने दिल को साफ़ कर और ये बात जान
सब के पास दिल है, जैसे तुझे है, वैसे उसे है
सब के पास आज़ादी है, जैसे तुझे है, वैसे उसे है
Nice
ReplyDeleteAmazing amazing....
ReplyDeleteThank you so much...
DeleteThank you...
ReplyDelete