Wednesday, 5 September 2018

आज का दिन...

कुछ अच्छा यार तो हो आज के दिन,
बस उनका दीदार तो हो आज के दिन।
उन्हीं के तस्सव्वूर में निकल रहे थे DH से,
वो मुस्कुराए सामने आकर, आज के दिन।।

हो खुदाया गर तेरी यूंही रहेमत,
जिंदगी भर रहे यू आज का दिन।
एक बाकी है इज़हार ए मोहब्बत यारों,
शायद मिल जाए मुझे आज का दिन।।

No comments:

Post a Comment