Wednesday, 8 August 2018

मुश्किल है...

आवाम का सरकार से हाथ मिलाना भी मुश्किल है,
आवाम का सरकार से दूर जाना भी मुश्किल है।
सरकार जब माने है पैसेवालों को सरकार,
आवाम का फिर आवाज़ उठाना भी मुश्किल है।।

पैर है जिस जमीं पर मेरे, वो जमीं मेरी नहीं,
हाथ उठाकर आसमां को, नीचे लाना भी मुश्किल है।
ऐ धरती मां बता क्या हम तेरे बच्चें नहीं,
क्या बच्चों का अपनी मां पे हक जताना भी मुश्किल है।।

No comments:

Post a Comment