Thursday, 23 August 2018

बाशिंदा

वो पेड़ों का मैल है, जिसपे तुम जिंदा हो,
क्या पेड़ों के कटने से, जरा भी शर्मिंदा हो।
धरती सहे रही है सब, इसका ना इम्तेहान लो,
मिटा रहे हो जिस धरती को, उसके तुम बाशिंदा हो।।

Monday, 20 August 2018

किसान

सबको खाना देता था, वो कई दिनों से भूखा था,
सुना है एक गांव में, कोई किसान रहेता था,
बेटी की शादी करनी थी, बेटे को भी पढ़ाना था,
गिरवी थे जो बीवी के गहेने भी छुड़वाना था,
इस बार जरूर मिलेगा भाव, हर बार ये कहेता था,
सुना है एक गांव में, कोई किसान रहेता था।

अब खेती की फ़िक्र नहीं, रोटी भी अब रोज मिलेगी,
आत्महत्या कर ली उसने, सरकार "मदत" तो जरुर करेगी,
सुख चुका है अब वो पानी, आंखों में जो बहता था,
सुना है एक गांव में कोई किसान रहता था,
सबको खाना देता था, वो कई दिनों से भूखा था।।

जिंदगी

हम समेटते जायेंगे जब बिखरती जाएगी,
जिंदगी हमारी तो यूंही चलती जाएगी।
गुज़र रहा है वक्त जिस ख़ामोशी से,
ख़ामोश रहे तो उसी तरह जिंदगी गुजरती जाएगी।।

ख़ामोश हैं हम तो है जमाना हमारा यार,
बोलने लगे तो यारी टूटती सी जाएगी।
एक मोहब्बत की शमा दिल में जलाए रक्खे हैं,
इसी तरह तो जिंदगी उजलती जाएगी।।

Sunday, 19 August 2018

जिहाद

सियासत चला पाओगे तुम, ये दिल नहीं मानता,
देश बचा पाओगे तुम, ये दिल नहीं मानता।
संविधान का रास्ता बहुत मुश्किल है तुम्हारे लिए,
इस रास्ते पे चल पाओगे तुम, ये दिल नही मानता।।

तुम्हारी सोच अलग है, तुम्हारे यार-दोस्त अलग,
हमारे साथ रह पाओगे तुम, ये दिल नहीं मानता।
रोटी, कपड़ा और मकान जरूरतें है हमारी,
ये दिला पाओगे तुम? ये दिल नहीं मानता।।

जो पढ़ने लिखने का हक हमसे छीन रहे हो तुम,
हम पढ़ना लिखना छोड़ देंगे ये दिल नहीं मानता।
भीमा ने कहा के पढ़ो, मिलकर जिहाद करो,
भीमा को चुप कराओगे तुम, ये दिल नहीं मानता।।

Thursday, 16 August 2018

सहारा

डूबने वालों को तिनके का सहारा मिल जाए,
तेरे हाथ का नहीं, ना सही, उंगली का सहारा मिल जाए।
इंसान हैं हम, इंसानियत बाकी है अभी,
बस इसका एक इशारा मिल जाए।।


Friday, 10 August 2018

बदल जाते हैं...

रिश्ते बदल जाते हैं, नाते बदल जाते हैं,
वक्त बदलता है तो लोग बदल जाते हैं।
हमको भी ना समझना कोई दुध का धुला,
हो कोई मजबूरी हो तो, हम भी बदल जाते हैं।।

सीखी हैं जहान से जो बातें नई नई,
पैमाने अदब-ओ-हया के, सारे बदल जाते हैं।
पहनते थे कल तक सिल कर फटे कपड़े,
फटे ना हो तो अब कपड़े बदल जाते हैं।।

मजहब ये तेरा मेरा है सियासती खेल,
चलो यारों इंसानों में सारे बदल जाते हैं।
रक्खों ना कोई उम्मीद जमाने को बदलने की,
ख़ुदको बदल के देखो, जमाने बदल जाते हैं।।

Thursday, 9 August 2018

सांवरी...

तेरी जुल्फों से होकर जो हवाएं गुजरती हैं,
बस वही शायरी बनके मेरी कलम से उतरती हैं।
लाज़मी होगा तुझको गुरूर - ए - हुस्न होना,
जो इतनी नजरें तुझपर, चलती हैं, रुकतीं हैं।।

चलना तेरा चमन में, नहीं कोई छोटी बात,
तेरे ही तो पिछे ये बहारें चलती हैं।
सांवरा सा रंग तेरा, तुझसे ही है श्याम,
तेरी ही इजाजत से तो रात उगती ढलती है।।

Wednesday, 8 August 2018

मुश्किल है...

आवाम का सरकार से हाथ मिलाना भी मुश्किल है,
आवाम का सरकार से दूर जाना भी मुश्किल है।
सरकार जब माने है पैसेवालों को सरकार,
आवाम का फिर आवाज़ उठाना भी मुश्किल है।।

पैर है जिस जमीं पर मेरे, वो जमीं मेरी नहीं,
हाथ उठाकर आसमां को, नीचे लाना भी मुश्किल है।
ऐ धरती मां बता क्या हम तेरे बच्चें नहीं,
क्या बच्चों का अपनी मां पे हक जताना भी मुश्किल है।।

Tuesday, 7 August 2018

इंतजाम

कमालिये दुनिया में जितने रिश्ते थे कमाने से,
गुजरते गुजरते गुजर जायेंगे जमाने से।
हसते मुस्कुराते रहते हैं सबके साथ,
वरना हम नहीं हैं कुछ याद आने से।।

हमारे ना होने से, अच्छा ये काम होगा,
खाली मयखाने का, एक जाम होगा।
हसीनाओं का हमसे छूटेगा पिछा,
यारों के कानों को आराम होगा।।

जिंदा हूं तो हूं दिलफेंक मनचला सा,
मरने के बाद मेरा, ना कोई काम होगा।
Notebook, cellphone, बिस्तर मेरे room में रहेंगे,
कब्र में कफ़न से बस, मेरा इंतजाम होगा।।

Wednesday, 1 August 2018

मेरी दुनिया अलग है तुम्हारी दुनिया से...



मेरी दुनिया अलग है तुम्हारी दुनिया से 
क्योंकी, मैं उन लोगों से जुड़ना ज्यादा पसंद करता हूँ 
जो मेरे आस-पास होते हैं, जो मेरे रूबरू होते हैं 
जो जब बात करते है तो सिर्फ लफ्ज ही नहीं,
सिर्फ दिल ही नहीं, पूरी body इस्तेमाल करते हैं 

मेरी दुनिया अलग है तुम्हारी दुनिया से 
क्योंकि, मेरी दुनिया में smiley icon से ज्यादा जरुरी real smile है 
मेरी दुनिया में I love you, facebook की wall पे नहीं रूबरू कहा जाता है 
जहां पे आपको लड़के को शरमाते 
और लड़की का ग़ुलाबी होते देख सकते हैं 

मेरी दुनिया अलग है तुम्हारी दुनिया से 
क्योंकी, मेरी दुनिया में मैं हसीनाओं को आमने-सामने जाकर 
उन्हें ये बताता हूँ की वो कितनी खूबसूरत हैं 
शायद उन हसीनाओं से मेरा फिर वास्ता रहे या न रहे 
उन्हें मैं याद रहूँ ना रहूँ, मुझे वो याद रहे न रहे 

मेरी दुनिया अलग है तुम्हारी दुनिया से 
क्योंकी, मेरी दुनिया में मेरी उदासी को पहचान लिया जाता है 
मेरा यार जो कभी हसता नहीं, वो भी मुझे हसाने के लिए आ जाता है 
मेरी दुनिया में यार की टांग खीचना रस्म होती है 
और हक़ से चाय मांगना brotherhood कहलाता है 

मेरी दुनिया जो भरी है अजीब लोगों से 
मेरी दुनिया जहाँ कोई मुक़म्मल नहीं हैं 
मेरी दुनिया जहां जिंदगी internet की मोहताज नहीं  
मेरी दुनिया जहाँ मोहोब्बत के सिवा कोई आस नहीं 
मेरी दुनिया जहाँ यार गले मिलते है तो धड़कने एक हो जाती हैं 
मेरी दुनिया जहाँ यारी, जिंदगी कहलाती हैं 
मेरी दुनिया अलग है तुम्हारी दुनिया से...