Thursday, 8 August 2019

मैं अपने भगवान को बचा रहा हूं?

मैं अपने भगवान को बचा रहा हूं,
उस इंसान की जान लेकर,
जो मेरे भगवान को,
उसका भगवान नहीं मानता,

मैं अपने भगवान को बचा रहा हूं,
खुद को किसी का गुलाम बनाकर,
जो मुझमें नफरत,
और सिर्फ नफरत का जहर घोल रहा है,

मैं अपने भगवान को बचा रहा हूं,
कुछ पैसों के एवज,
अपनी आजादी गवाकर,
जिसके लिए मेरे पुरखों ने जान दी,

मैं अपने भगवान को बचा रहा हूं,
देश के नाम पर,
जिसकी किसी को फिक्र नहीं है,
और जिसको है वो चुप हैं,

मैं अपने भगवान को बचा रहा हूं,
मेरे भगवान को भुलाकर,
जो भूके को रोटी, प्यासे को पानी देने की बात करता था,
उच नीच, अमीर गरीब कोई भेद नहीं करता था,

लेकीन,
जिन लोगों ने मुझे भगवान बचाने को कहा है,
उनका भगवान...?
उनका भगवान स्विस बैंक में,
बडा सा आंकडा बना बैठा है।।

No comments:

Post a Comment