अलविदा कह रहे हैं,
जुदा हो रहे हैं,
वक़्त के तगाजे,
अदा हो रहे हैं।
जो नहीं बदलता,
बदलाव ही तो है बस,
बदलाव के जहाॅ में,
हम जो बदल रहे हैं।।
मजबूरी है कोई
शौक नहीं यारों,
छोड़कर ये मंजिल,
नई राह चल रहे हैं।
जो वक़्त है गुजारा,
ता उम्र होगा दिल में,
जिस वक़्त के साये में,
एहसास पल रहे हैं।।
No comments:
Post a Comment