ये जो जंग हम लड़ रहे हैं,
ये जंग नफरत के खिलाफ है,
मुहब्बत के लिए है,
मुहब्बत,
हर जात से,
हर धरम से,
हर शख्स से,
हर कौम से,
हर किसी से,
इस जंग मे मुश्किलें तो आएंगी,
हर तरीके से आवाज दबा दी जाएगी,
लेकिन हमें रुकना नहीं है,
नफरत के सामने झुकना नहीं है,
लडते रहेना है,
हमें लडना है,
आजादी को याद करके,
अशफाक को याद कर के,
भगत सिंग को याद करके,
राम प्रसाद को याद करके,
मौलाना आजाद को याद करके,
हमें लडना है अपनी विरासत के लिए,
हमें लडना है आपस में मुहब्बत के लिए,
हमें लडना है गांधी का सहारा लेकर,
हमें लडना है एकता का इशारा लेकर,
हमें लडना है अपने मुस्तकबिल के लिए,
हमें लडना है आनेवाले कल के लिए,
हमें लडना है...
इन्किलाब जिंदाबाद!
इन्कीलाब जिंदाबाद!!
ये जंग नफरत के खिलाफ है,
मुहब्बत के लिए है,
मुहब्बत,
हर जात से,
हर धरम से,
हर शख्स से,
हर कौम से,
हर किसी से,
इस जंग मे मुश्किलें तो आएंगी,
हर तरीके से आवाज दबा दी जाएगी,
लेकिन हमें रुकना नहीं है,
नफरत के सामने झुकना नहीं है,
लडते रहेना है,
हमें लडना है,
आजादी को याद करके,
अशफाक को याद कर के,
भगत सिंग को याद करके,
राम प्रसाद को याद करके,
मौलाना आजाद को याद करके,
हमें लडना है अपनी विरासत के लिए,
हमें लडना है आपस में मुहब्बत के लिए,
हमें लडना है गांधी का सहारा लेकर,
हमें लडना है एकता का इशारा लेकर,
हमें लडना है अपने मुस्तकबिल के लिए,
हमें लडना है आनेवाले कल के लिए,
हमें लडना है...
इन्किलाब जिंदाबाद!
इन्कीलाब जिंदाबाद!!
No comments:
Post a Comment