आ आ के जा रहे थे, आकर बरस गए,
बादल आग लगने के इंतजार में थे।
हमने किया था खुद को, कब से तेरे हवाले,
हम भी तो यार जलने के इंतजार में थे।।
तेरे साथ एक लम्हा, जिंदगी जी चुके हम,
अब तो बस मौत के इंतजार में थे।
और तेरी खुशबू का लालच दे रही हैं सांसे,
और तेरी खुशबू का लालच दे रही हैं सांसे,
मर तो जाते, तेरी खुशबू के इंतजार में थे।।